फतेहगंज पश्चिमी। गाँब उनासी में चल रही श्रीमद भागवत कथा में मथुरा वृंदावन से पहुँचे कथावाचक लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से लोगो के कष्ट ही नही कटते बल्कि उनका परलोक भी सुधर जाता है। गाँब उनासी में पिछले छह दिन से श्रीमद भागवत कथा चल रही है। कथा कह रहे वेदव्यास लक्ष्मीनारायण शास्त्री ने पिछले छह दिन में सुखदेव,परीक्षित जन्म,पांडब वंश,गोबर्धन पूजा, शिव विवाह,रुकमणी विवाह,सालिकराम और तुलसी विवाह आदि कथाओं को सुनाकर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा सत्संग से ही लोगो के जीवन का निर्माण होता है।वह जैसे सत्संग में रहता है।वैसा ही उसका जीवन बनता है।इसलिये भगवान के सत्संग में रहना चाहिए जिससे आपके जीवन मे भगवान के गुणों का विकास होगा। अगर ऐसा हो गया तो आपका इस लोक के साथ साथ परलोक भी सुधर जायेगा।Share this story
श्रीमद भागवत कथा सुनने से कष्टों से मिलती है मुक्ति
Advertisement