श्रद्धा पूर्वक मनाया गया श्री गुरुनानक देव जी का जोतिजोत पर्व

SHARE:

Jyoti parv

बरेली।सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी का जोतिजोत पर्व गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग दरबार गली बतासे वाली में बहुत श्रद्धा पूर्ण मनाया गया। तीन दिन से चल रहे श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरान्त हजूरी रागी सहित बाहर से विशेष रूप से आए रागी जत्थे जीवन सिंह जी लुधियाना वालो  ने संगत को गुरुवाणी से निहाल कर दिया। अन्त में सैकड़ों की गिनती में संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया।

Share this story

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!