News Vox India
धर्म

शाहजहांपुर लाइव :घर घर हो रही गणेश की स्थापना ,वातावरण हुआ गणेशमय

GANESH IMAGE 2

शाहजहांपुर मे आज से गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम से लोग मना रहे हैं। एक ओर जहां पंडालों में गणेश की स्थापना की जा रही है वही लोग अपने घरों में गणेश की स्थापना कर पूजन कर रहे हैं। घर-घर में हो रही गणेश स्थापना के चलते चौक और सदर इलाके के घरों में हो रही गणेश की पूजा से पूरा वातावरण गणेशमय हो गया है। शाहजहांपुर के चौक और सदर इलाकों में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां लोग इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियों की स्थापना कर रहे हैं। जहां लोग 9 दिन तक गणेश की उपासना कर अपनी मनोकामनाएं मांगेंगे। वहीं दूसरी ओर घर घर में हो रही स्थापना गणेश जी स्थापना के बाद घर में ही गणेश का विसर्जन करने की तैयारी की गई है।

GANESH IMAGE STHAPNA

गणेश की स्थापना से पहले लोग भजन शंख और घड़ियाल बजाकर भगवान श्री गणेश का आगमन कर पूरे वातावरण को गणेश में बना रहे हैं। दरअसल इस बार प्रशासन ने बड़े गणेश पंडालों की स्थापना की अनुमति नहीं दी है। जिसके चलते इस बार नदियों में गणेश का विसर्जन करने की अनुमति नहीं दी गई है। जिसके चलते लोग अब घर घर में गणेश स्थापना कर अपनी गणेश का पूजन कर रहे हैं। उन्हीं में से सहकारी बैंक के पास रहने वाली  सोनिया अग्रवाल ने भी अपने घर भगवान श्री गणेश की स्थापना की है जहां वह आज सुबह से पूजा अर्चना कर पूरे घर को भक्तिमय बना रही हैं।

Share this story

Related posts

खरमास शुरू, एक महीने के लिए लगेगा मांगलिक कार्यों पर ब्रेक

cradmin

Horoscope Today 28 My 2022: आज शोभन योग मे करें शनिदेव की पूजा और दान तो होगा सभी दुखों का अंतजानिए कैसा रहेगा दिन*

newsvoxindia

आज उच्च के चंद्रमा से मिलेगी भरपूर ऊर्जा -ऐसे करें शनिदेव की पूजा अर्चना , जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment