इनपुट : दरगाह
बरेली: सुन्नी सूफ़ी बरेलवी मुसलमानों की नुमाइंदा आल इंडिया तंजीम उलमा ए इस्लाम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 अक्टूबर 2021 को दरगाह आला हज़रत स्थित इस्लामिक रिसर्च सेंटर में होगी, हर साल की तरह इस साल भी उर्से आला हज़रत के मौके पर इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के उलमा और विभिन्न राज्यों के पद्धाधिकारी भाग लेगें | तंजीम हमेशा देश और विदेशों में उत्पन्न हो रहे मसाइल और हालात पर गहरी नजर रखने के साथ ही साथ कौम के अधिकारों के लिए हमेशा अपनी आवाज बुलंद करती रही है और भविष्य में भी हम आवाज बुलंद करते रहेंगे.
तंजीम के मीडिया प्रभारी डाँ अनवर रजा कादरी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न राज्यों के उलमा, सूफिया, और स्कालर्स भाग ले रहे हैं, बैठक में मुस्लिम मसाइल पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया जायेगा, देश के विभिन्न राज्यों में मुसलमान बहुत सारे मसाइल और मुश्किलात का शिकार है खा़स तौर पर उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनपदों में मुसलमान गम्भीर मुद्दों का सामना कर रहा है, इन तमाम मसाइल के पेशे नज़र उलमा मुस्लिम कौम के मसाइल पर “मुस्लिम एजेण्डा” जारी करेंगे.
उन्होंने बताया कि दरगाह आला हज़रत से जुड़ी तंजीम के द्वारा जारी होने वाला “मुस्लिम एजेण्डा” अपने आप में एक महत्वपूर्ण हैसियत रखता है, उलमा मुस्लिम एजेण्डे को आगरी शक्ल देने में लगे हुए हैं, मुस्लिम एजेण्डे के मुसव्वदे को कार्यकारिणी की बैठक सर्व सहमति से पास करके दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से “मुस्लिम एजेण्डा” जारी किया जायेगा.
Share this story