बरेली। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सचखंड दरबार में एक अलौकिक कीर्तन दरबार का हर वर्ष की भांति आयोजन किया गया जिसमें पंथ के महान रागी विशेष रुप से दिल्ली से आये भाई चमनजीत सिंह लाल पहुंचे, इस मौके पर गुरुद्वारा ग्रंथी भाई रंजीत सिंह द्वारा श्री रेहरास साहिब जी के पाठ के साथ हुआ तत्पश्चात हजूरी रागी जत्था भाई कुशल पाल सिंह ने आरती कीर्तन व शबद गायन किए उसके पश्चात अखंड कीर्तनी जत्थे के मुखिया भाई सुरेंद्र सिंह एवं साथीयों ने शब्द कीर्तन गायन करते हुए शब्द “है कोई राम प्यारो गावै” गायन कर संगत को रस विभोर किया ।
दिल्ली से आए भाईसाहब भाई चमनजीत सिंह ‘लाल’ ने अपना मनोहर कीर्तन गायन करते हुए गुरुद्वारा हाल में मौजूद संगत को सतनाम वाहेगुरु का जाप करवा कर निहाल किया। कार्यक्रम की समाप्ति पूर्व भाई साहब ने श्री आनंद साहिब का पाठ किया उसके बाद अरदास हुई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सुखासन हुआ। कार्यक्रम का संचालन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रविंदर पाल सिंह कालरा ने किया। वही गुरुद्वारा सचिव गुरमीत सिंह, खजांची अरुण कुमार, गुरदीप सिंह बग्गा, आरटीओ वाले आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया और प्रबंधक कमेटी ने कार्यक्रम की समाप्ति पर संगत का आभार व्यक्त किया। अंत में गुरु का अटूट लंगर वितरण किया गया।
Share this story