डाकघरों में एक सितंबर से बंद हो जाएगी रजिस्ट्री, लोगों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

डाकघरों में 01 सितंबर से रजिस्ट्री बंद करके स्पीड पोस्ट में मर्ज कर दी जाएगी। इससे डाकघरों में काम का बोझ कम होगा, और राजस्व बढ़ेगा। वर्तमान में जिस रजिस्ट्री पोस्ट का मूल्य 26 रुपये है, उसी को स्पीड पोस्ट करने की कीमत 41 रुपये है। रजिस्ट्री सेवा बंद होने से आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।

बरेली प्रधान डाक घर में रोजाना स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री के 1000 ऑर्डर आते हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत स्पीड पोस्ट और 40 प्रतिशत रजिस्ट्री होती हैं। जिन्हें व्यवस्थित करने के लिए डाकियों और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का काफी समय खर्च होता है। दोनों के मर्ज होने के बाद सभी डाक एक साथ भेजी जा सकेंगी।

डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है रजिस्ट्री सेवाएं अधिकांश सरकारी विभाग या दस्तावेज भेजने के लिए ही आम लोग इस्तेमाल करते हैं। इससे आम व्यक्तियों पर कम प्रभाव पड़ेगा और स्पीड पोस्ट की सेवा को नया आयाम मिलेगा। वर्तमान में जो 20 ग्राम के आर्टिकल की रजिस्ट्री मात्र 26 रुपये में देश में कहीं भी भेजी जा सकती है। इससे ऊपर जाते ही वजन के अनुसार रेट बढ़ते हैं।

स्पीड पोस्ट में मर्ज हो जाने से इस सेवा में सुधार आएगा। न्यूनतम वजन 50 ग्राम तक केवल 41 रुपये है, जो दूरी और वजन के अनुसार इसके पैसे बढ़ते जाते हैं। सीनियर पोस्टमास्टर जीए खान के अनुसार अब तक डाक सेवा मात्र 26 रुपये में 20 ग्राम से कम की पोस्ट पूरे देश में कहीं भी पहुंचा जाती थी। अब 41 में 50 ग्राम का वजन कहीं भी स्पीड पोस्ट हो सकता है।

क्या कहते हैं आम लोग

शहर की पॉश कॉलोनी पवन विहार के रहने वाले कुंवरपाल सिंह का कहना है कि लोग रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं। रजिस्ट्री बंद होने से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी महेश गुप्ता कहते हैं कि हर चीज पर महंगाई बढ़ रही है। इस तरह आम आदमी को अपनी गृहस्थी चलाना मुश्किल हो जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!