शीशगढ़ । टांडा छगा चौकी क्षेत्र निवासी आकाश पुत्र खलील अहमद ने मारपीट के आरोप में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया गुरुवार को शाम 8 बजे अपने पिता के साथ अपनी दुकान पर खड़े थे। चाचा अकील अहमद जो की हमसे बंटवारे को लेकर रजिश मानते है। और हमारी दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं।फिर एकत्र होकर कुछ लोग दुकान के पास आये मुझे और मेरे पिता को गाली देने लगे। विरोध करने पर मारपीट की शोर शरावा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट में गुम चोटे लगी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी,अकील अहमद,अमीर अहमद,आहील ,आमिर,के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21