RAMPUR NEWS : भाजपा छल से नौजवानों के पेट पर लात मार रही है : स्वामी प्रसाद मौर्य

SHARE:

मुजस्सिम खान ,

स्वामी प्रसाद मौर्य ने  डिप्टी सीएम के रामराज्य वाले बयान पर ली चुटकी ,

रामपुर : लोकसभा उपचुनाव का प्रचार चरम पर है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य रामपुर के शाहबाद पहुंचे और इस उपचुनाव का महत्व बताते हुए 2024 में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को उखाड़ फेंकने की उम्मीद जताई। चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हुए इतने तीखे तेवर हो गए कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर कि यह राम राज्य है, स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामराज्य को ही आड़े हाथों ले लिया और रामराज्य की अनेकों खामियां गिना डालीं।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक जब बीजेपी प्रत्याशी हारता है इनकी उल्टी गिनती शुरू 2024 के लोकसभा में हम इनको सत्ता से बाहर करने में कामयाब होंगे और इसीलिए रामपुर के लोकसभा उपचुनाव और आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव देश की राजनीति में मील का पत्थर साबित होंगे जहां से भाजपा के सिपाही की शुरुआत होगी।सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा रामपुर में भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद राम राज कायम हो जाने के बयान पर कुछ इस तरह पलटवार किया है | शायद इनको नहीं पता कि राम राज्य में भी शम्भू का सर काटा गया था राम राज्य में भी महिलाओं का अपमान हुआ था सीता को अग्नि परीक्षा के बाद भी जंगल भेज दिया गया था यह वही रामराज है जिसमें छल के माध्यम से बाली को मारा था छल के माध्यम से रावण को मारा था इसलिए आज भी एक छल के माध्यम से नौजवानों के पेट पर लात मार रहे हैं छल के माध्यम से किसानों के फसलों को छुट्टा जानवरों से चरा रहे हैं छल के माध्यम से महंगाई पर कोई जुबान ना खोलें फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी और बुलडोजर चलाने की धमकी देते हैं साथ ही साथ आज जनता इन की अराजकता के खिलाफ सड़क पर उतरे , इसलिए आप हिंदू मुस्लिम का राग लगाकर लोगों का ध्यान अपनी असफलताओं से हटाने का कुचक्र चल रहे हैं |

हमारे देश की संस्कृति रही है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब हैं आपस में भाई भाई उस भाईचारे को तार तार कर रहे हैं हमारे आपसी स्वभाव को तार-तार कर रहे हैं सही मायने में हिंदू इनको हिंदू का नाम इनका दिखावा है छलावा है यह तो राम को बेचने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं की हैं राम का मंदिर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से बन रहा है इनकी कृपा से नहीं अगर इनकी कृपा से बनना होता अटल बिहारी वाजपेई तीन बार प्रधानमंत्री थे तो उनकी सरकार में बन गया होता ऐसा यह कहते हैं कि राम को लाएंगे ऐसा लगता है कि राम ने इनको पैदा नहीं किया बल्कि इन्होंने राम को पैदा किया और राम को प्रचारित कर रहे हैं जैसे लगता हैं राम भी ठेकेदार बन गए राम कोई जानता नहीं था यह जनवा रहे हैं यह शेखचिल्ली भगाने का काम बीजेपी के लोग करते हैं और रही बात भाजपा के लोग आरएसएस स्कूल से पढ़कर आते हैं तोता की तरह जो उनको सिखाया जाता है वही बोलते हैं इनकी ना कोई जुबान होती है ना इनका कोई अपना ज्ञान होता है ना इनका कोई अपना विवेक होता हैं यह सोच उधार लेकर आते हैं और उधार भाषा बोलते हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!