Rampur News:आजम खान की जमानत  तंजीम बोली सुप्रीम कोर्ट ने हमे इंसाफ दिया 

SHARE:

मुजस्सिम खान 

रामपुर :  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है इसी सिलसिले में रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी स्थित चांसलर कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होकर उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा ने इसे सत्य की जीत करार दिया है| समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को रामपुर से जुड़े अधिकतर मामलों में कोर्ट में सरेंडर बाद सीतापुर की जेल भेज दिए गए थे उनको तकरीबन 27 महीने हो चुके हैं लेकिन जमानत नहीं होने के चलते वह जेल की चारदीवारी से बाहर नहीं आ पा रहे थे |

 

उनके अंतिम मुकदमा में  जमानत की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षित थी जिस पर आज  फैसला आ चुका है और कुछ शर्तों के साथ उनको देश की सर्वोच्च अदालत में जमानत दे दी है | इसी को लेकर उनकी पत्नी डॉ तंजीन फातिमा ने अपने गले जनपद रामपुर में मीडिया से रूबरू होकर इसे सत्य की जीत करार दिया है। तंजीम ने  यह भी कहा कि  हमेशा अंत में सत्य  की जीत होती है , सत्य की जीत हुई है | सुप्रीम कोर्ट  हमे इंसाफ दिया है |   इस समय  घर और रामपुर में खुशियों का माहौल है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!