रामलीला मैदान में नुमाइस लगाने का प्रयास,नई परम्परा डालने के आरोप में शिकायत

SHARE:

शीशगढ़।कुछ लोगों के द्वारा प्राचीन रामलीला मैदान में नुमाइस लगाने की तैयारी शुरू कर दी हैं।जिसे नई परम्परा बताकर हिन्दू समाज के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय,उपजिलाधिकारी महोदय व एसएसपी को पत्र लिखकर रुकवाने की गुहार लगाई है।
कस्बे के संजीव रस्तोगी,गौरव सिंह,राजीव सिंह,दिनेश,के.पी.शर्मा,विनोद शर्मा हरी ओम,वीरू रस्तोगी आदि ने उच्चा अधिकारियो को लिखित शिकायत कर बताया है कि कि विगत कुछ वर्षों से श्रीराम लीला मैदान में हिन्दू समाज के लोग हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री बाला जी दरवार का आयोजन करते आ रहे हैं।
जो कि इस वर्ष 15अप्रैल दिन मंगलवार को लगना सुनिश्चित हुआ है।श्री बाला जी दरवार में दूर दराज से भारी संख्या में लोगों का आना होता है।और आयोजन भी भव्य होता है।धार्मिककार्यक्रम की तैयारियां एक माह पूर्व से होने लगती हैं।जिसमें रामलीला मेला ग्राउंड की साफ सफाई,गड्ढे भरना व अन्य कार्य किए जाते हैं।
लेकिन इस वार कुछ लोग रामलीला मैदान में नई परम्परा डालते हुए उसमें नुमाइस लगवाने की तैयारी कर रहे हैं।जिससे हिन्दू समाज में बेहद रोष हैं।इन्ही लोगों के द्वारा पूर्व में भी दो,तीन वार नुमाइस लगाने की कोशिश की थी।शिकायत पर अधिकारियो नुमाइस लगने से रुकबा दी थी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!