मीरगंज।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामचंद्र स्मारक आईटीआई सीबी गंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें डेढ़ सौ पौधों को रोपा गया।जिसमें 66 फलदार पौधे रोपे गए 36 पौधे छायादार रोपे गए तथा 48 पौधे औषधीय रोपे गए कुल डेढ़ सौ पौधों का वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण संस्थान परिसर एवं हैदराबाद उर्फ खड़ौआ निजी खाली पड़ी जमीन मे रोपे गए वृक्षारोपण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं बच्चों द्वारा किया गया इस अवसर पर चेयरमैन देवेंद्र सिंह ट्रस्टी जितेंद्र सिंह सचिव सत्येन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य लाल सिंह तथा अनुदेशक कृपाल सिंह इलियास अहमद पायल विपिन कुमार आकांक्षा सक्सेना आयुषी सक्सेना रंजीत अमित यादव नितिन यादव अशोक गौरव आदि लोगों ने वृक्षारोपण किया ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5