बरेली : तेज बारिश भी शाही नगर में आयोजित भीम आर्मी की नुक्कड़ सभा को रोक न सकी। जनता का उत्साह ऐसा था कि बारिश में भीगते हुए भी सैकड़ों लोग मंच के सामने डटे रहे और नेताओं की बातों को ध्यान से सुना। यह सभा मीरगंज तहसील अध्यक्ष अंकित सागर और नगर अध्यक्ष आकाश सागर की अगुवाई में आयोजित की गई थी।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने प्रभावशाली संबोधन में संविधान, बहुजन एकता और सामाजिक न्याय पर जोर दिया और कहा कि “भीम आर्मी शोषितों, वंचितों और पीड़ितों की आवाज है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मीकि मौजूद रहे। मुख्य वक्ता डॉ. रूपकिशोर प्रजापति (जिला महासचिव) ने युवाओं से सामाजिक बदलाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
सभा का संचालन जिला संगठन सचिव पिंटू सागर ने जिम्मेदारीपूर्वक किया। कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही, जिन्होंने भीम आर्मी की विचारधारा के प्रति अपना समर्थन और प्रतिबद्धता जाहिर की।
बारिश में भी नहीं थमा कारवां
भारी बारिश के बावजूद भीम आर्मी का यह कारवां रुका नहीं। भीगे कपड़ों में खड़े लोगों ने नेताओं की हर बात को गंभीरता से सुना और अपने समर्थन का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण की भूमिका अहम रही।
