हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होगी सिद्धू मूसवाला का नहीं होगा अंतिम संस्कार: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष

SHARE:

पंजाब: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पंजाबी गायक सिद्धू मूसवाला के मूसा गांव स्थित आवास पर पहुंचे, सिद्धू मूसेवाला की कल मानसा ज़िले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल से गुरुद्वारा साहिब तक आज शाम 6 बजे ‘शांति मार्च’ निकालेंगे.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके परिवार ने मांग की है कि एक मौजूदा हाईकोर्ट जज के तहत एक समिति बनाई जाए, NIA-CBI की मदद ली जाए. जब खतरे की आशंका थी और इसे सार्वजनिक किया गया था तो सुरक्षा क्यों वापस ली गई? उन्होंने कार्रवाई की मांग की है और कहा कि पोस्टमॉर्टम तभी होगा जब सभी 3 मांगें पूरी होंगी.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि परिवार पर पोस्टमॉर्टम, अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाया जा रहा है. DGP ने PC में कहा था कि इसके गैंगस्टरों से संबंध हैं. परिवार ने कहा कि उनका और उनके बेटे का ऐसे अपमान नहीं होना चाहिए, उनका ऐसा कोई संबंध नहीं था.  DGP को माफी मांगनी चाहिए.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!