देवरनिया। नगर पंचायत देवरनिया के मुडिया रोड पर रेलवे फाटक से मुंडिया जागीर तक सड़क निर्माण और नाले का कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का मौसम नजदीक होने के कारण जलभराव की आशंका बढ़ गई है।
इसी समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाउपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा उर्फ लल्ला खाँ ने उपजिलाधिकारी बहेड़ी को पत्र भेजकर कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी और अधिशासी अधिकारी अंकित गंगवार को निर्देश देने की अपील की है कि कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण कराया जाए।
उपजिलाधिकारी बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है और अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। अधिशासी अधिकारी अंकित गंगवार ने बताया कि कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत हो रहा है। शासन से 1.04 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी, जिसमें पहली किस्त 25 लाख रुपये आई है। शेष कार्य दूसरी किस्त मिलने के बाद पूरा किया जाएगा। रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।
नगरवासियों को अब उम्मीद है कि बरसात से पहले काम पूरा होगा और समस्याओं से राहत मिलेगी।




