बरेली दौरे पर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने पीर बहौड़ा PHC का निरीक्षण किया। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सपा को खानदान की पार्टी बताया और 2027 में सत्ता वापसी असंभव बताई।

नाम-जाति के सहारे सपा की राजनीति, जनता ने कर दिया खारिज – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

SHARE:

बरेली। उत्तर प्रदेश के सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनकी “दाल अब प्रदेश में गलने वाली नहीं है”। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता से दूर होने के कारण सपा अब दूसरे के नाम और जाति का सहारा लेकर 2027 का सपना देख रही है, जो कभी पूरा नहीं होगा।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए

बृजेश पाठक ने सपा को एक खानदान की पार्टी बताते हुए कहा कि सत्ता चाहे जैसे मिले, उनका इरादा प्रदेश को लूटने का रहा है और उनके संरक्षण में गुंडे-माफिया पनपते रहे हैं, लेकिन जनता अब उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए

बृजेश पाठक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं ने जन-जन का विश्वास जीता है। इन योजनाओं के चलते 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं, जबकि कोरोना काल से अब तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि सपा शासनकाल में माफिया और अपराधियों का बोलबाला था, जबकि वर्तमान सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून-व्यवस्था, निवेश और सड़क निर्माण के मामलों में देश में नंबर-1 की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

डिप्टी सीएम  अपने दौरे के दौरान पीर बहौड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और यहां तैनात चिकित्सकों के कार्यों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएचसी पर डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है और यही मॉडल प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी उदाहरण बनना चाहिए।

डिप्टी सीएम ने प्रदेशभर के चिकित्सकों से अपील की कि वे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय व्यवहार को भी प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और मानवता का संतुलन ही सरकार की पहचान है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डॉक्टरों की कमी के सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने बरेली सीएमओ को निर्देशित किया है कि वह 5 लाख रुपए मासिक वेतन पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात कर सकते है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉक्टर लईक अंसारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!