गोरखपुर जंक्शन समेत लखनऊ मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों पर प्राइवेट एंप्लाई होंगे तैनात ,

SHARE:

 

बरेली। रेलवे बेहतर सुविधाओं को देने के मकसद से ने प्रयोग करने जा रहा है।  इस सम्बन्ध में  एक अगस्त से यूपी के 9 स्टेशनों पर प्राइवेट एम्पलाई नियुक्त होंगे। यह नियुक्त कर्मचारी आपको इंक्वायरी ऑफिस में बैठकर ट्रेन संबंधी जानकारी देंगे ।गोरखपुर जंक्शन समेत लखनऊ मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों के इंक्वॉयरी काउंटर पर प्राइवेट कर्मचारियों की तैनाती करने का प्लान कर लिया है। रेलवे की अनाउंसमेंट सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस और क्लॉक रूम (अमानती सामान घर) की जिम्मेदारी भी प्राइवेट कंपनियों के हाथों में दे दी जाएगी। रेलवे प्रशासन ने काउंटरों और कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए प्राइवेट कंपनी को नामित कर दिया है। कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है।  एक अगस्त से संबंधित काउंटरों पर प्राइवेट कर्मी तैनात हो जाएंगे।

 बर्थ और वेटिंग रूम की नहीं होगी व्यवस्था

ट्रेनों में चलने वाले एसी मैकेनिक के लिए बर्थ और विश्रामालय की व्यवस्था नहीं होने पर कर्मचारियों में रोष है। एनई रेलवे रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) ने प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर से मिलकर एसी मैकेनिक के लिए ट्रेनों में बर्थ और स्टेशनों पर वेटिंग रूम की व्यवस्था कराने की मांग की। संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि एसी मैकेनिक को ट्रेन में बैठने तक की जगह नहीं मिलती है। डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद भी वे कोच में ही रह जाते हैं। न उनके वेटिंग रूम की व्यवस्था रहती है और न भोजन की। इसको लेकर कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!