बरेली।
सांसद ने बताया कि बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग को वह संसद में पहले ही उठा चुके हैं, जिस पर आगे भी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। वहीं, स्पोर्ट्स स्टेडियम से क्रिकेट ग्राउंड खत्म किए जाने पर उन्होंने बरेली में नए क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना की मांग दोहराई और आंवला में एक नए स्पोर्ट्स स्टेडियम की भी मांग रखी।
फरीदपुर टोल को नियमों के खिलाफ बताते हुए उन्होंने कहा कि यह जनता पर जबरन थोप दिया गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस टोल को हटाने की मांग की है, जिस पर मंत्री ने भी सहमति जताई है।
सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि रेलवे से नई ट्रेनों की मांग और प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने और जल-वायु प्रदूषण रोकने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने की घटना को उन्होंने संविधान विरोधी बताते हुए कहा कि बाबा साहब करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इटावा में बाल काटने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला, शुभलेश यादव, बृजेन्द्र सिंह, पियूष वर्मा, डॉ. नरेंद्र गौतम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।




