बरेली में 22 फीसदी तक बढ़े जमीनों के दाम, अय्यूब खां से नावल्टी तक जमीन सबसे ज्यादा महंगी

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली में शुक्रवार से जमीनों के नए सर्किल रेट लागू हो गए। शुक्रवार को प्लॉट, मकान, जमीन आदि के बैनामे नए मूल्यांकन दर से किए जाएंगे। डीएम अविनाश सिंह की संस्तुति के बाद निबंधन विभाग ने बरेली में पांच हजार रुपये से लेकर 16 हजार रुपये तक प्रति वर्गमीटर तक जमीनों के रेट बढ़ा दिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा महंगी जमीनें महानगर के सिविल लाइंस एरिया की हैं। शहर के अय्यूब खां चौराहे से नावल्टी चौक तक की प्रॉपर्टी के रेट 99 हजार प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किए गए हैं। डीएम के हस्ताक्षर के बाद बृहस्पतिवार की रात नए सर्किल रेट की सूची कंप्यूटर में अपलोड कर दी गई।

शहरी क्षेत्र में बासमंडी क्षेत्र में कुतुबखाना से शिवाजी मार्ग होते हुए मठ की चौकी तक 96 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर के रेट निर्धारित किए हैं, जबकि पिछले साल यहां 80 हजार रुपये के रेट थे। नाॅवल्टी चौराहे से घंटाघर कुतुबखाना तक 94 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के रेट निर्धारित किए हैं। पूर्व में यहां जमीनों के रेट 79 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर थे। कॉमर्शियल जमीनों में सिविल लाइंस आवास विकास क्षेत्र सबसे महंगा है। यहां 1.13 लाख रुपये से लेकर 1.36 लाख रुपये वर्ग मीटर तक जमीनों के रेट निर्धारित किए हैं, पूर्व में 96 हजार से लेकर 1.04 हजार रुपये वर्ग मीटर थे। सहायक महानिरीक्षक निबंधन तेज सिंह यादव ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद डीएम की संस्तुति पर सर्किल रेट लागू कर दिए गए। जनपद के सभी रजिस्ट्री दफ्तर में 1 अगस्त से नई दरों पर बैनामे होंगे।

बरेली में सर्वाधिक महंगी जमीनों के प्रस्तावित सर्किल रेट

रोड सेगमेंट का नाम पिछले वर्ष (प्रति वर्ग मीटर) प्रस्तावित दरें (प्रति वर्ग मीटर)

अय्यूब खां चौक से नावल्टी चौक तक 83 हजार रुपये 99 हजार रुपये

कुतुबखाना से शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी तक 80 हजार रुपये से 96 हजार रुपये

नॉवल्टी चौक से घंटाघर कुतुबखाना तक 79 हजार रुपये 94 हजार रुपये

अय्यूब खां चौक से चौपुला चौराहे तक 77 हजार रुपये 92 हजार रुपये
चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौक तक 75 हजार रुपये 90 हजार रुपये
चौकी चौराहे से गांधी उद्यान तक 74 हजार रुपये 88 हजार रुपये

अय्यूब खां चौक से बरेली कॉलेज चौक तक 69 हजार रुपय 82 हजार रुपये

चौकी चौराहे से संजय कम्युनिटी हाल होकर बरेली कॉलेज तक 66 हजार रुपये 79 हजार रुपये
रामपुर बाग चौराहे से बरेली कॉलेज गेट तक 66 हजार रुपये 79 हजार रुपये
बॉब के रीजनल आफिस से डीआई कार्यालय तक 64 हजार रुपये 76 हजार रुपये

चौकी चौराहे से सर्किट हाउस चौराहे तक 62 हजार रुपये 74 हजार रुपये

नौ मीटर से अधिक चौड़े रास्तों पर प्रति वर्ग मीटर जमीन कितनी महंगी

आवास विकास सिविल लाइंस में सर्किल रेट 55 हजार से बढ़ाकर 66 हजार रुपये, इसाइयों की पुलिया के आस-पास 21,500 से बढ़ाकर 25,500 रुपये, आनंद लोक में 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये, मेगा मेंशन के आसपास 19 हजार से बढ़ाकर 23 हजार रुपये, कस्बा हाफिजपुर में 22 हजार से वृद्धि कर 26 हजार रुपये तय किए गए हैं।

यहां 7 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक बढ़े जमीन के रेट

बरेली जंक्शन से जेल रोड चौराहे (कलेक्ट्रेट चौराहे तक) 12 हजार रुपये, जेल रोड चौराहे से चौकी चौराहे तक 12 हजार, चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौक तक 15 हजार, सर्किट हाउस चौराहे से आवास विकास कालोनी होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल ऑफिस तक 11 हजार रुपये, चौपुला चौराहे से कुतुबखाना चौराहे तक 12 हजार, गांधी उद्यान से श्यामगंज चौराहा, श्यामगंज चौराहे से जाट रेजीमेंट चौराहे तक 10 हजार से 11 हजार तक, अय्यूब खां चौक से महिला थाना होकर रामपुर बाग चौराहे से अय्यूब खां चौक तक 12 हजार, शहामतगंज चौराहे से थाना बारादरी तक 12 हजार, बारादरी थाने से संजय नगर श्मशान भूमि तक 11 हजार रुपये, श्यामगंज तिराहे से सैलानी होते हुए मीरा की पैठ तक 11 हजार रुपये, बीसलपुर चौराहे से मीरा की पैठ होते हुए इस्लाम साबिर की कोठी तक 7 हजार रुपये, सेटेलाइट बस स्टैंड से बीसलपुर चौराहे तक (पीलीभीत बाईपास मार्ग) 8 हजार रुपये तक जमीनों के रेट प्रति वर्ग मीटर पिछले साल की दरों की तुलना में अधिक तय किए हैं।

सर्किल रेट बढ़ने से पहले बैनामा कराने को रजिस्ट्री कार्यालय में उमड़ी भीड़

बरेली में नए सर्किल रेट 01 अगस्त से लागू हो जाएंगे। इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह से रजिस्ट्री कार्यालय प्रथम और द्वितीय के अलावा तहसीलों में स्थित रजिस्ट्री दफ्तरों में बैनामा कराने वालों की जमकर भीड़ उमड़ी। सदर रजिस्ट्री कार्यालय प्रथम और द्वितीय में सुबह से लेकर शाम 6 बजे के बाद तक बैनामे कराने के लिए दफ्तर खोले गए। सभी दफ्तरों में 616 बैनामे हुए। 5.43 करोड़ का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ। एआईजी तेज सिंह यादव ने बताया कि सदर निबंधन कार्यालय प्रथम में 175, द्वितीय में 171, बहेड़ी में 62, आंवला में 56, फरीदपुर में 69, नवाबगंज में 42 और मीरगंज में 41 बैनामे हुए। राज्य सरकार को कुल 5 करोड़ 43 लाख 89 हजार 340 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!