हिंदू महासंघ के अध्यक्ष ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

SHARE:

– पुलिस ने आज्ञात वाहन चालक पर दर्ज किया मुकदमा

Advertisement

बहेड़ी। राष्ट्रीय हिंदू महा संघ के मुख्यालय व माँ पीतंबरा शक्तिपीठ मंदिर जा रहे अंतरराष्ट्रीय तक्षशिला अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक वाहन चालक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

थाने में दी गई तहरीर में डी एस राठौर का कहना है कि बीती 8 मार्च की शाम करीब 7 बजे वह कार द्वारा कोलकाता से मुड़कर अपने राष्ट्रीय हिंदू महासंघ के मुख्यालय वी मां पीतांबरा शक्तिपीठ मंदिर आ रहे थे। तभी मुड़िया टोल प्लाजा से पहले उनकी गाड़ी पर UP 25 बीती 8445 वाहन सवार युवक ने जानलेवा हमला कर दिया।

 

 

उन्होंने बताया कि पहले भी उनकी गाड़ी की रेकी की गई है और कई बार हमले हो चुके हैं। टक्कर से उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने उक्त गाड़ी मालिक के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी जिसपर पुलिस ने आज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!