बरेली। सावन के पवित्र माह में कल से होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली पुलिस ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए डीआईजी अजय कुमार साहनी की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का खास प्लान तैयार किया है। मंडल के चारों जिलों को आठ सुपर जोन, आठ जोन, 78 सेक्टर और 218 सब सेक्टर में बांटते हुए कांवड़ यात्रा की निगरानी की रूपरेखा बनाई गई है। यात्रा मार्गों पर सीओ स्तर के अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर देशभक्ति औऱ भक्तिमय गाने के एक तय डेसिबल पर बज सकेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे मंडल में करीब 6000 पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 24 प्लाटून पीएसी, एक फ्लड पीएसी और एक आरएएफ कंपनी को भी तैनात किया गया है। पुलिस ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से यात्रा मार्गों की सतत निगरानी करेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यात्रा को व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस ने दुकानदारों को भी निगरानी के दायरे में लाया है। कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी दुकानों पर QR कोड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना कोड के दुकान चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही, यात्रा रूट पर स्थित मीट की दुकानें बंद रहेंगी और शराब की दुकानों को ढकवाने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि यह योजना न केवल सुरक्षा बल्कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है, जिससे कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके।
