अवधेश कुमार
बरेली। बीएलओ स्टेडियम परसाखेड़ा खेल परिसर में आज उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी दिव्यांग पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का ऐतिहासिक आगाज हुआ। मुख्य अतिथि मेयर उमेश गौतम ने शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों में जोश और आत्मविश्वास साफ नजर आया।

इस महा चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों से आए करीब 500 से अधिक दिव्यांग पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। गाजियाबाद से गाजीपुर, झांसी से सहारनपुर और ललितपुर तक प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे खिलाड़ी बरेली की धरती पर अपनी ताकत, हौसले और जज्बे का प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को नकद चेक धनराशि प्रदान की जा रही है, जबकि अन्य श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जा रहा है।
पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के भव्य आगाज के मौके पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विनय कुमार को 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। मेयर उमेश गौतम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि 40 जिलों से इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांग खिलाड़ियों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश तेजी से ‘फिट इंडिया मिशन’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने विनय कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। यह 10 लाख रुपये का सम्मान केवल एक राशि नहीं, बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के लिए एक वादा है, जो अभावों के बावजूद हार नहीं मानते।
नगर निगम चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पावरलिफ्टिंग जैसा कठिन खेल केवल शारीरिक शक्ति का नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन का भी खेल है।
उन्होंने यह भी कहा कि 40 जिलों से आए खिलाड़ियों का जोश और आत्मविश्वास काबिले-तारीफ है। जीत और हार से ज्यादा जरूरी अनुशासन है, क्योंकि एक अनुशासित खिलाड़ी ही आगे चलकर देश और समाज का नाम रोशन करता है।

चेयरमैन ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में खेल के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और संसाधनों की कोई कमी न हो। विनय कुमार को मिले सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े पुरस्कार अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे और उन्हें कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
कार्यक्रम में यह खिलाड़ी रहे मौजूद
बरेली के परसाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित इस दिव्यांग पावरलिफ्टिंग और एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया। खास मेहमानों में साक्षी कसाना (ओलंपियन, डिस्कस थ्रो), प्रीति पाल (पैरालंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट – पैरा एथलेटिक्स), सिमरन शर्मा (पैरालंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट – पैरा एथलेटिक्स), विनय कुमार (वर्ल्ड चैंपियन, गोल्ड मेडलिस्ट – 72 किग्रा जूनियर कैटेगरी), सुवर्ण राज (पैरा एथलीट और मेडलिस्ट – पावरलिफ्टिंग) और ज़ैनब खातून (पैरा एथलीट व मेडलिस्ट – पावरलिफ्टिंग) मौजूद रहे।
बीएल एग्रो के एमडी आशीष बने अध्यक्ष
बीएल एग्रो के एमडी आशीष खंडेलवाल को उत्तर प्रदेश पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज़ ने इस अवसर पर भारतीय पैरा पावरलिफ्टिंग स्टार विनय कुमार को 72 किग्रा जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने पर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया, जबकि अरुणमोलि अरुणागिरी (वर्ल्ड पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप – 86+ किग्रा कैटेगरी ब्रॉन्ज मेडलिस्ट) को एक लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी गई।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में पैरा एथलीट्स दौड़, वेटलिफ्टिंग, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और शॉट पुट जैसी कई प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन ने न केवल दिव्यांग खिलाड़ियों की ताकत और जज़्बे को मंच दिया है, बल्कि ‘फिट इंडिया मिशन’ की भावना को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।



