मुख्यमंत्री के आदेश की अनदेखी कर रहा बिजली विभाग, 8 घंटे ही मिल रही शीशगढ़ को बिजली आपूर्ति

SHARE:

शीशगढ़।  भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया है। शायद मुख्यमंत्री का आदेश जाफरपुर बिजली घर पर लागू नही होता है। जाफरपुर बिजली घर से पोषित लगभग 160 गाँवों को 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल रही है।
ओवर लोड के नाम पर दो शिफ्ट में मिल रही है बिजली
जाफरपुर बिजलीघर पर तीन फीडर लगे हुए हैं। इसमें से दो से कस्बे को आपूर्ति दी जाती है ।बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी ओवर लोड बता कर एक शिफ्ट में 2 घंटे ग्रामीण क्षेत्र को व दूसरी शिफ्ट में 2 घंटे कस्बे को आपूर्ति देते हैं।
फाल्ट सही करने के लिए रहता है घंटो का शट डाउन
जर्जर लाइन में अक्सर फाल्ट होते रहते हैं।फाल्ट सही करने के लिए लाइनमैन शट डाउन लेते हैं। शट डाउन लेने पर घंटो आपूर्ति बंद रहती है। जानकारी हासिल करने के लिए जब बिजली घर फोन किया जाता है तो फोन नही उठता है। बिजली की आँख मिचौली से जनता बेहाल है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!