News Vox India
राजनीतिशहर

महिलाओं ने  तिरंगा यात्रा निकालकर महिला सशक्तिकरण  का दिया सन्देश ,

बरेली :  उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्य मंत्री  डा. अरुण कुमार ने एक निजी कार्यक्रम में कहा कि   पूरे भारत देश में आजादी के 75वें “अमृत महोत्सव” तथा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने  सभी महिलाएं  से अपने अपने घरों की छतों पर तिरंगा लगाने की अपील की । उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पूरे देश की महिलाएं केवल स्वतन्त्र ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में सक्षम भी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 30 करोड़ से अधिक पेड़ लगाये जा चुके हैं तथा कल 5 करोड़ पेड़ और लगाये जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन काल में पेड़ पौधों की भूमिका अधिक होती है।

मंत्री डा. अरुण कुमार आज फनसिटी हाल में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर महिला तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में  विधायक बिथरी चैनपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि घर की माताएं और बहनें पढ़ी लिखी होगी तो पूरा परिवार उन्नति की ओर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मातृ शक्ति को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन कहा कि हमारे देश को स्वतन्त्र कराने में अनेक वीर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उन्होंने कहा कि आज की इस कार रैली के दौरान महिलाओं ने यह दिखा दिया है कि वह हर कार्य क्षेत्र में निपुण हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलायें पुरुषों से कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं में आत्मनिर्भरता व स्वतन्त्रता का अभाव होगा, उनमें ही विकास की सारी सम्भावनाएं होंगी। इसके पश्चात उन्होंने कार रैली में भाग लेने वाली महिलाओें को प्रशस्ति पत्र तथा तिरंगा झण्डा देकर सम्मानित किया।

Related posts

बिग न्यूज :बरेली में सपा के लिए दीवार बनकर खड़े हुए मौलाना शाहबुद्दीन , पढ़िए पूरा मामला

newsvoxindia

रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल ने मनाया अपना 34 वां स्थापना दिवस, कई हुए सम्मानित,

newsvoxindia

मौलाना शहाबुद्दीन को पीएफआई के खिलाफ बयान देने पर मिली धमकी , दिल्ली से कॉल आने का दावा ,

newsvoxindia

Leave a Comment