रिलायंस टावर से पावर केबिल काट ले गए अज्ञात चोर,नेटवर्क हुआ ठप

SHARE:

शीशगढ़।कस्बे के मोहल्ला गढ़ी में स्थित रिलायंस जियो के टावर से बीती रात अज्ञात चोर पावर केबिल काटकर ले गए ,जिससे नेटवर्क ठप हो गया।नेटवर्क ठप होने पर कम्पनी के टेक्नीशियन टावर पर पहुँचे जहां पावर केबिल कटी हुई थी।सूचना स्थानीय पुलिस को दी गईं।सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच के बाद किसी खुराफाती की करतूत बताते हुए कार्यवाही से इंकार कर दिया।कम्पनी के टेक्नीशियन आदित्य सिंह पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम सीकरी करनेलगंज जनपद गोण्डा हाल निवासी ग्राम दुनका थाना शाही जनपद बरेली ने बताया कि कस्बे में रिलायंस जियो का टावर लगा हुआ है।जिस पर वह टेक्नीशियन के रूप में तैनात हैं।

 

 

 

 

बुधवार रात्रि में अज्ञात चोरो ने कम्पनी के बीटीएस की पावर केबल काट कर चोरी कर ली।पावर केबल चोरी होने से कंपनी का नेटवर्क ठप हो गया।जिससे कम्पनी में हड़कंप मच गया। जब वह  मौके पर पहुंचे  और सारी जानकारी कम्पनी को देकर स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद लिखित शिकायत पुलिस से कर दी है।इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया  कि टावर से कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुआ है।किसी खुराफ़ाती  ने एक एक मीटर केबिल  के टुकड़े काटे हैं।यह काम किसी दूसरी कम्पनी का स्पर्धा में आगे निकलने के लिए हो सकता है।कम्पनी को सुरक्षा के लिए चौकीदार रखना चाहिए था ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!