बहेड़ी। बीती रात गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि रामलीला मैदान स्थित एक मंदिर के निकट दो लोग नजर आ रहे हैं जिनके पास मादक पदार्थ है। वे संभवतः इस मादक पदार्थ को कहीं खपत करने की फिराक में हैं। सूचना पाकर कस्बा चौकी इंचार्ज सनी चौधरी ने अपनी टीम के साथ दोनों को पकड़ लिया। दोनों के पास से कुल आधा किलो अफीम और एक बाइक बरामद की गई। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम शकील निवासी गाँव बरा थाना पुलभट्टा और सद्दाम निवासी गाँव शाहपुर डांडी थाना देवरनिया बताए। बाइक समेत दोनों आरोपियों को थाने लाकर बाइक सीज करने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।