News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीति

महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार का मलसाखेड़ा में हुआ जोरदार स्वागत।

शीशगढ़ । महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष कुमार गंगवार रविवार को मलसाखेड़ा प्रधान तारावती पत्नी मोती राम वर्मा के निवास पर हुए खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पहुंचे और खिचड़ी भोज किया। महामहिम संतोष गंगवार के प्रथम बार गांव मलसाखेड़ा पहुंचने पर ग्रामीणो ने पटाखे फोड़कर तथा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

 

 

उन्होंने कहा कि मकरसंक्रांति एक महत्वपूर्ण पर्व है जो हम सभी को एकता की याद दिलाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ मेला चल रहा है।अधिक से अधिक लोग पहुंचे श्रद्धा के साथ स्नान कर पूरा आनन्द लें। इसके बाद महामहिम राज्यपाल झारखंड संतोष गंगवार शीशगढ़ में भाजपा नेता रामप्रकाश गुप्ता के भाई सुरेश कुमार गुप्ता का तीन दिन पहले हुए निधन पर परिवार को संतावना देने उनके निवास पर पहुंचे।

 

 

जहां उन्होंने दुख व्यक्त कर सभी शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर विधायक डॉ डी सी वर्मा,रामौतार मौर्य, प्रमोद देवल,तनवीर अहमद,शकील अहमद,वसीम अकरम आदि मौजूद रहे।

Related posts

बरेली -आंवला सीट पर प्रचार थमा ,अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रोड़ शो करके दिखाई ताकत

newsvoxindia

सपा के पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी : केशव प्रसाद मौर्य 

newsvoxindia

सलाम शास्त्री की एक पहल ने बदल दी शीशगढ़ के युवाओं की तकदीर,आज विशेषज्ञ डाक्टर बनकर  कर रहे है शीशगढ़ का नाम रोशन

newsvoxindia

Leave a Comment