दलित युवक के रेस्त्रां पर निगम के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में सपा ने दिया ज्ञापन

SHARE:

बरेली ।  समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में बरेली नगर निगम  के नगर आयुक्त को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन  सौंपा। ज्ञापन में द्वारा मांग की गई कि नगर निगम कर्मचारी ख़ुद को बरेली का राजा समझ कार्यवाही कर रहे है।  विगत 24 दिसंबर को निगम कर्मचारियों ने अतिक्रमण के नाम पर दलित युवक अमित कुमार सागर का पहियों पर खड़ा एक रेस्त्रां में तोड़फोड़ कर दी । अमित का कहना कि निगम के कर्मचारी  सचिदानंद ने उन्हें अपने दस्ते से फ़ोन कर बुलाया उनका नाम और जाति  पूछने के पश्चात जाति सूचक शब्द कहे ।
इसके बाद जे सी बी से उनका रेस्तरां बुरी तरह तोड़ दिया,जबकि पास ही खड़े पैसे वालो की मशीनों पर मात्र जुर्माना लगाया, दूसरी ओर निगम के कर्मचारी विवेक ने चौथा स्तंभ पत्रकारों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया । साथ ही ज्ञापन द्वारा दोनों ही कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है। ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है मेहनती युवा स्वरोजगार करना चाहते है ।
तब प्रशासन उनको जाति  ग़रीबी के कारण काम नहीं करने दे रहा है, क्या प्रशासन युवाओं को अपराध की तरफ ले जाना चाहता है, ऐसे लोग जो आज के युग में जाति  मज़हब रंग भेद कर रहे है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पीड़ित अमित कुमार सागर, हकीम आहिद,राशिद खान,रचित शर्मा शफात ख़ान,आदित्य सागर,ताहिर खान, महबूब,किशन सागर,आदि प्रमुख थे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!