बरेली । संभल के बहजोई में अधिवक्ता सत्यपाल की हत्या के विरोध में बरेली बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने प्रदर्शनकर सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को दिया। वकीलों ने ज्ञापन के दौरान सरकार से पीड़ित परिवार के एक करोड़ का मुआवजा ,घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर वकीलों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बरेली बार एसो सिएशन ने अपने ज्ञापन की द्वारा सरकार से कहा है कि संभल के अधिवक्ता सत्यपाल सिंह पुत्र श्री प्रेम नारायण निवासी ग्राम कनेटा निकट बहजोई जनपद संभल की दिन दहाड़ें निर्मम हत्या हुई कर दी गई । अधिवक्ता की निर्मम हत्या से अधिवक्ता समाज में बहुत रोष व दुःख व्याप्त है, जिसके चलते अधिवक्ताओं में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है। वहीं वकीलों ने यह भी बताया कि संभल के अधिवक्ता सत्यपाल सिंह के हत्यारों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर एन० ए०से० की कार्यवाही की जाये।
साथ ही मृत्तक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड रूपये की मुआवजा धनराशि दिलाई जाए और परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाये। वहीं यूपी में जल्द से जल्द से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जायें। ज्ञापन के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज हरित , वीरेंद्र श्रीवास्तव , अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी ,अमित सक्सेना सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।