बरेली । संविधान का अपमान उड़ाने का काम कर रहे है भाजपा सरकार और उसके मंत्री। यह सरकार पीडीए की एकता और बढ़ती जन मानस की संख्या को देख बौखला गई है। इसका जीता-जागता उदाहरण है कि देश के गृह मंत्री की बौखलाहट सदन में बाबा साहब के खिलाफ मर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और यह भूल गए इन्हीं के लिखे हुए संविधान की बदौलत ही है। यह कहना है सपा नेता अशोक।यादव का ।
उन्होंने यह भी कहा कि यह बाबा साहब का अपमान ही नहीं बल्कि उनको मानने वाले करोड़ों लोगों का अपमान कर रहे हैं। इनका मकसद न तो नौकरी देना है, न महंगाई कम करना है। इनका मकसद जो बाबा साहब द्वारा हमें अपनी आजादी जीने का मौका मिला है, उसको खत्म करना है और अपनी खामियों को छुपकर दूसरी जगह ध्यान भटकना ही असली मकसद है।देश के गृहमंत्री यह भूल गए हैं कि इस संविधान की शपथ लेकर संविधान के नियम अनुसार जनता ने चुनकर भेजा है। अब आगे बर्दाश्त नहीं करेगी जनता, दूध का दूध पानी का पानी कर देगी।