News Vox India
राजनीतिशहर

बाबा साहब का अपमान करने का काम कर रही है भाजपा सरकार

बरेली । संविधान का अपमान उड़ाने का काम कर रहे है भाजपा सरकार और उसके मंत्री। यह सरकार पीडीए की एकता और बढ़ती जन मानस की संख्या को देख बौखला गई है। इसका जीता-जागता उदाहरण है कि देश के गृह मंत्री की बौखलाहट सदन में बाबा साहब के खिलाफ मर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और यह भूल गए इन्हीं के लिखे हुए संविधान की बदौलत ही है। यह कहना है सपा नेता अशोक।यादव का ।

Advertisement

 

उन्होंने यह भी कहा कि यह बाबा साहब का अपमान ही नहीं बल्कि उनको मानने वाले करोड़ों लोगों का अपमान कर रहे हैं। इनका मकसद न तो नौकरी देना है, न महंगाई कम करना है। इनका मकसद जो बाबा साहब द्वारा हमें अपनी आजादी जीने का मौका मिला है, उसको खत्म करना है और अपनी खामियों को छुपकर दूसरी जगह ध्यान भटकना ही असली मकसद है।देश के गृहमंत्री यह भूल गए हैं कि इस संविधान की शपथ लेकर संविधान के नियम अनुसार जनता ने चुनकर भेजा है। अब आगे बर्दाश्त नहीं करेगी जनता, दूध का दूध पानी का पानी कर देगी।

Related posts

धन से लेकर दांपत्‍य सुख तक स्वास्तिक के लाभ जानें।

newsvoxindia

 किशोरी से गैंग रेप के आरोप में  दो पर मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

मेरी माटी मेरे देश के कार्यक्रम में वीरों को किया गया नमन , अक्षर बिहार में शहीदों की याद में लगाया गया शिलापट,

newsvoxindia

Leave a Comment