मुजस्सिम खान रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान कोर्ट से सजा मिलने के बाद अपनी विधायकी गवा चुके हैं जिसके बाद उन पर लगातार सियासत गर्माती चली जा रही है। अब एक बार फिर वह विधायक चुने जाने के कई माह बाद तक अपनी निधि को खर्च ना करने के मामले में विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं इसी क्रम में अब उन्हें उनके ही गृह जनपद के रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने आजम खान पर जुबानी हमला बोला है।
राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख अपने गृह जनपद रामपुर में मौजूद थे इसी दौरान मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने आजम खान के द्वारा अपनी विधायक निधि खर्च ना किए जाने के सवाल पर कुछ इस तरह निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान जब सांसद थे तब भी उनके द्वारा अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल नहीं किया गया था और अब एक बार फिर उन्होंने विधायक निधि खर्च ना करके अपनी उदासीनता का सबूत दिया है। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा भी हेट स्पीच दिए जाने के सवाल पर कुछ इस तरह कहा है कि….कानून अपना काम करता है और कोई भी हो अगर अदालतों को लगता है कि उनके पास सबूत हैं तो ऐसे मामलों में सजा जरूर मिलती है मेरा यह मानना है।