बरेली । समाजवादी पार्टी की मैनपुरी की सांसद महिला सशक्तिकरण की प्रतीक डिम्पल यादव के 47 वें जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप की मौजूदगी में जिला उपाध्यक्ष एवं मीरगंज के प्रभारी मनोहर सिंह पटेल के द्वारा जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरण कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया,वहीं दूसरी तरफ बिथरी चैनपुर विधानसभा के ग्राम अभयपुर में सुनीता पाल ने प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान की मौजूदगी में केक काटकर जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अताउर रहमान एवं जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने डिंपल यादव की दीर्घायु के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सौरभ खन्ना, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल,नरेश पाल ,सुनीता पाल,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, राजेश अग्रवाल,जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, हरिशंकर यादव,द्रोण कश्यप, स्मिता यादव,असलम खान,संजीव कश्यप, डॉ दीक्षा सक्सेना,संदीप मौर्य,लक्ष्मण प्रसाद पालआदि लोग मौजूद रहे।