बरेली । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने समाजवादी पार्टी को 2027 के विधान सभा में विजय श्री दिलाने के लिए बरेली की सभी विधानसभाओं के प्रभारी नामित किए और सभी प्रभारियों को निर्देश दिया कि समाजवादी पार्टी से बूथ स्तर तक पीडीए को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करे।
इसी क्रम में बहेड़ी विधानसभा का प्रभारी समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, मीरगंज विधानसभा का प्रभारी सपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल , भोजीपुरा विधानसभा का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव दन्नू ,नवाबगंज विधानसभा का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष नदीम अली,फरीदपुर विधानसभा का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल,बिथरी चैनपुर विधान सभा का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव , शहर विधानसभा का प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, कैंट विधानसभा का प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष अशफाक गाजी,आंवला विधानसभा का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह यादव को बनाया गया।