बरेली। सपा के मेयर पद के उम्मीदवार संजीव सक्सेना ने आज अपना नामांकन कराया है। वह आज अपने कुछ समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन कराया । उनके साथ नामांकन कराने के लिए फरीदपुर पूर्व विधायक विजय पाल भी मौजूद रहे।
सादगी से कराया नामांकन
संजीव सक्सेना ने बड़ी सादगी से नामांकन कराने की खबर है। जानकारी के मुताबिक संजीव के नामांकन की ख़बर कुछ मीडियाकर्मी हो सकी थी जिसके चलते मीडिया कर्मी खबर को कवर करने से चूक गए। हालांकि जानकारी यह भी है संजीव सक्सेना ने एक सेट अपनी ओर से दाखिल किया है जबकि 24 अप्रैल को वह सपा की ओर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सपा में टिकट को लेकर अभी भी संभावना
सपा हाईकमान ने संजीव सक्सेना को टिकट दे दिया लेकिन इसके वाबजूद सूत्र अभी भी टिकट को लेकर गुंजाइश होने की बात कहे रहे है। कहा यह भी जा रहा है कि पुराने दिग्गज भी सपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमाना चाहते है।