कुएं में गिरे  सांड को हिंदू रक्षा दल और ग्रामीणों के प्रयास से निकाला गया सुरक्षित

SHARE:

सिरौली। सिरौली क्षेत्र के एक गांव में गहरे कुएं में एक सांड गिर गया जिसे पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया।थाना सिरौली क्षेत्र के चौकी बड़गांव के अंतर्गत गांव कतरोई ठाकुरान में बुधवार की रात को  एक सांड गहरे कुएं में गिर गया। गुरुवार की सुबह ग्रामीण अपने खेतों पर जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने कुएं में से अजीब आवाजें सुनी आवाज को सुनकर ग्रामीण कुएं के नजदीक पहुंचे तो देखा कि एक सांड कुएं में गिरा हुआ है भूख और प्यास से वह बुरी तरह से छटपटा रहा है। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया को दी गई।

Advertisement

 

 

 

उन्होंने बड़ागांव चौकी इंचार्ज को घटना से अवगत कराया जिसके तुरंत बाद ही चौकी इंचार्ज दीपक कुमार अपनी पूरी फोर्स के साथ वहां पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से ट्यूबवेल चलकर कुएं को पानी से भरवा दिया जिससे तैरते हुए सांड कुएं के ऊपर तक आ गया और ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उसे ऊपर खींच लिया लेकिन कुएं से बाहर निकाल कर सेंड बेकाबू हो गया मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और कुछ ग्रामीण अपने बचाव हेतु पेड़ों पर चढ़ गए बेकाबू हुए सांड ने एक ग्रामीण गोपाल सिंह को घायल कर दिया जिसको उपनिरीक्षक नंदकिशोर ने बामुश्किल बचाया। गोपाल को गुम चोटें आई जिनको उपचार हेतु भेजा गया है।ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज दीपक कुमार की जमकर सराहना की। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया, समाजसेवी विजयवीर सिंह, ग्राम प्रधान रुखाड़ा जगपाल सिंह, यशपाल सिंह नक्षत्र पाल सिंह, कुंवरपाल सिंह दिनेश पाल सिंह, मुकेश पाल सिंह, पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!