मीरगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठन विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय बैठक चंद्रनगर (फिरोजाबाद) में हुई।जिसमे प्रान्त के मंत्री अनुज सिंह के द्वारा मीरगंज के गांव नथपुरा निवासी रविन्द्र गंगवार उर्फ रवि गंगवार को ब्रज प्रांत की बैठक में संघ की दृष्टि से जिला बहेड़ी का जिला सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद का दायित्व सौंपा गया। रवि गंगवार एक लंबे समय से विश्व हिन्दू परिषद में काम कर रहे है। उनकी कार्य शैली को देखते हुये। उन्हें यह दायित्व दिया गया।सह मंत्री ने प्रान्त व बरेली विभाग व जिला के सभी बड़े दायित्ववान कार्यकर्ताओ का आभार जताया है।