राजनीति

रामपुर :अब्दुला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में जारी रहेगी गवाहों की गवाही,

Advertisement

 

28 गवाहों में से 14 गवाहों की गवाही हुई पूरी,
आजम खान के साले की शादी का वीडियो चलाकर की जा रही अब्दुल्ला आजम की मौजूदगी की तस्दीक,
अगली सुनवाई 9 जून को होगी,

रामपुर -अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आज बचाव पक्ष (अब्दुल्ला आजम) द्वारा दो गवाहों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जिसमें आजम खान की बहन निखत अखलाक और बहनोई जमीर खान को गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया ।कोर्ट में आजम खान के साले की शादी का एक वीडियो पेश किया गया था जिसमें गवाहों द्वारा अब्दुल्ला आजम की मौजूदगी की तस्दीक की जा रही है फिलहाल अब तक कोर्ट में 14 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है बचाव पक्ष की ओर से 28 गवाहों की सूची को कोर्ट के समक्ष पेश की गई थी जिनमें से 3 गवाहों को अनुमोचित(डिस्चार्ज) कर दिया गया इस मामले में अब अगली सुनवाई 9 जून को होगी।

 

आरपीएस प्रकरण में आज कोतवाली पुलिस द्वारा आज कोर्ट के समक्ष लगभग 2000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई जिसमें न्यायालय द्वारा विवेचक द्वारा प्रेषित की गए आरोपपत्र का संज्ञान लिया गया और आरोप पत्र को न्यायालय में दाखिल किया ।

अमरनाथ तिवारी, अभियोजन अधिकारी,

 

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी के मुताबिक अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला जो एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रही है सफाई साक्ष्य में आज नियत थी बचाव पक्ष के द्वारा आज दो गवाहों को परीक्षित कराया गया डीडब्ल्यू 13 जमीर खान और डीडब्ल्यू 14 निखत अखलाक को परीक्षित कराया गया है और अग्रिम तिथि माननीय न्यायालय ने 9 जून 2023 नियत की है।

 

 

पिछले तारीख को इन्होंने गवाह अब्दुल कलीम को पेश किया था उसमें इन्होंने मोहम्मद आजम खान के साले की शादी का एक वीडियो पेश किया था और वही वीडियो उस दिन चला था वह कैसेट, इन्होंने माननीय न्यायालय में दाखिल किया है वही कैसेट आज भी चला था इस गवाह के सामने, आजम खान की तरफ से 28 गवाहों की सूची माननीय न्यायालय में दी गई थी 28 गवाहों को पेश करेंगे जिसमें से 14 गवाह पेश कर दिए गए हैं तीन गवाहों को इन्होंने अनुमोचित कर दिया है और शेष गवाह अभी बच्चे हैं उसमें से कुछ गवा अनुमोचित करेंगे संभवत आगे चलकर,, इस मामले में अगली तारीख 9 जून नियत की गई है गवाहों को 9 जून को बुलाया गया है।

 

 

आरपीएस पब्लिक स्कूल प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के मामले में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 70/20 धारा 420 120b पंजीकृत थी जिसमें पूर्व में विवेचक द्वारा आरोपपत्र ताज़ीन फातिमा और तौफ़ीक़ अहमद के विरुद्ध दाखिल की गई थी,173(8) में विवेचना विवेचक जारी की गई थी उस विवेचना के दौरान आज माननीय न्यायालय में पूरा आरोपपत्र विवेचक द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिसमें मोहम्मद आजम खान के विरुद्ध 420 467 468 471 120 बी आईपीसी और ताज़ीन फातिमा और तौफीक अहमद के विरुद्ध 467 468 471 के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया गया है। पूर्व में 420 और 120 बी में उन लोगों को आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका था माननीय न्यायालय ने विवेचक द्वारा प्रेषित किए गए आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है। लगभग 2000 पन्नों की चार्जशीट को विवेचक द्वारा लाया गया था और न्यायालय में दाखिल किया गया।

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

बंद मकान का ताला काटकर नगदी व बाइक ले गए चोर

फतेहगंज पूर्वी।हाइवे किनारे गांव मे वंद घर को चोरो ने निशाना बनाया।दरवाजे का ताला काटकर…

14 hours

युवक की हत्या कर शव को बिस्तर में लपेटा

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की तंग गली में सुबह लोगों की भीड़ जमा थी। एक…

16 hours

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज

  शीशगढ़।उत्तराखंड के रुद्रपुर से बाइक से अपने गाँव लौट रहे ग्रामीण को शीशगढ़ थाना…

17 hours

अवैध चाकू और तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शीशगढ़।पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर…

17 hours

उधारी मांगने पर अभद्रता, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बहेड़ी। नगर के मोहल्ला महादेव पुरम निवासी दिव्यांग राममूर्ति सक्सेना के अनुसार, साल भर पहले…

17 hours

फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

आंवला।  अलीगंज थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के…

17 hours