बहेड़ी। बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख ने एक युवक पर फ़ोन पर जान से मारने की धमकी देने और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिये अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। घटना के बाद युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।ग्राम रोहनिया निवासी सोनू मोदी का कहना है कि वह वर्तमान में बजरंग दल के जिला प्रमुख के पद पर कार्य कर रहा है। बीती 9 मार्च को अली हसन नाम के युवक ने उसके मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे और संगठन के कार्य करने पर जान से मारने की धमकी दी।
युवक ने धार्मिक शब्दों का अभद्र प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। युवक का कहना है कि मेसेज भेजने वाले युवक ने एक वर्ष पूर्व मुंडिया नवी बक्स में हुई एक हत्या में खुद के लिप्त होने की भी बात कहते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक अली हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।