सरकारी अभिलेख छीने, तीन नामजदों सहित सात पर रिपोर्ट
बहेड़ी। क्षेत्र के गाँव ग्वारी में ग्राम सचिवालय पर बैठकर साथी संग सरकारी काम निबटा रहे पंचायत सचिव पर नाजायज काम करने का दबाव बनाया और न मानने पर न केवल बंधक बनाकर मारपीट की बल्कि कुछ सरकारी अभिलेख भी छीन लिए। प्रशासन की पहल पर पुलिस ने तीन नामजदों सहित तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पंचायत सचिव शशांक शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि मंगलवार शाम चार बजे वे अपने साथी अमित प्रकाश के साथ ग्वारी गाँव के सचिवालय में सरकारी काम निबटा रहे थे। उसी दौरान गाँव के ही मनोज गंगवार हाथ में तमंचा और तेजपाल, ओमवीर तथा तीन चार अज्ञात लोग सचिवालय में घुस आए और अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाने लगे। मना करते ही सबने उन्हें बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटा। साथी अमित ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी धक्का देकर जातिसूचक गालियाँ दीं। कुछ लोगों ने जैसे तैसे बंधनमुक्त कराया। आरोप है कि मनोज ने तमंचे का भय दिखाकर जबरन समझौता नामा भी लिखा लिया और धमकाया कि बहेड़ी ब्लॉक में नौकरी करने पर उसे उनके नाजायज काम करने ही होंगे।
इसके साथ ही कुछ सरकारी रजिस्टर भी छीन लिए। जाते समय भविष्य में मौका मिलने पर फिर सबक सिखाने की धमकी दी। मनोज प्रधान पति बताया जाता है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।