बरेली। आंवला में बुधवार को नगर पालिका परिषद में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें गरीबों की मदद का संकल्प भी लिया गया।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाया और फूल माला से सम्मानित किया। कार्यक्रम में केक काटने के बाद मंत्री ने एक कन्या को सम्मानित कर और एक वृद्ध महिला को कंबल देकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चेयरमैन सैय्यद आबिद अली के अनुसार, कार्यक्रम में 5000 कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 4500 कंबलों का वितरण पूरा कर लिया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार, सैय्यद आकिल अली, पप्पू यादव, बॉबी अग्रवाल, रामवीर प्रजापति, राम बहादुर, जलीश राजा, प्रीति, रामपाल गुप्ता, इमरान, छोटे, सचिन गुप्ता, प्रवीण सिंह सहित सभी सभासद और पालिका का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अवनीश तिवारी एडवोकेट ने किया।