News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव भोलापुर गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए गंगा तट पर पहुंचते रहे,और श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। इस दिन गंगा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, और इस अवसर भोलापुर गंगा घाट पर फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के आस-पास के करीब 50 गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।स्नान के बाद, श्रद्धालुओं ने पुरोहितों और पुजारियों को दान-पुण्य तिलक लगवाया और मां गंगा में प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।मेले में विभिन्न दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानें लगाई,जहां लोगो ने चाट पकौड़ी का आनंद लिया वहीं बच्चों व महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की।

 

जाम और सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। प्रशासन के अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो,घाट पर विशेष निगरानी रखी गई।सीओ हाईवे नितिन कुमार थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ गंगा घाट व मीना बाजार मेंं पुलिस कर्मी मुस्तेद रहे।

Related posts

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

newsvoxindia

उपसंपादक के बेटे की साइकिल हुई चोरी , मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

अर्श से फर्श पर आने वाले डॉक्टर फरीद के पार्टी की कहानी , कभी मुस्लिम और दलितों की बनी थी आवाज ,

cradmin

Leave a Comment