वित्त मंत्री सुरेश खन्ना  ने सौभाग्यवती को श्रद्धांजलि दी ,

SHARE:

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बरेली निवास पर उनकी पत्नी सौभाग्यवती की निधन की  खबर पाकर  शोक संवेदना व्यक्त  करने के लिए पहुंचे। श्री खन्ना ने संतोष गंगवार के घर पहुंचकर सौभाग्यवती गंगवार के फोटो के सामने  पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान  सांसद अरुण सागर, पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा, ज्ञानी काला सिंह, आदि मौजूद रहे।
बता दें सांसद संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती गंगवार  अचानक तबियत बिगड़ने के चलते  कल सुबह निधन हो गया था ।   सौभाग्यवती गंगवार अपने जीवन में कई बार अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन रहीं, वर्तमान में  वह अध्यक्ष थीं।  सिटी शमशान भूमि पर बीते दिन उनके बेटे अपूर्व गंगवार इशू ने मुखाग्नि दी । वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश व प्रदेश के कई प्रमुख नेताओं ने सांसद श्री गंगवार को फोन करके सांत्वना भी दी थी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!