News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

कुशवाह ,मौर्य ,शाक्य, सैनी समाज ने बैठक कर राजनीति में मांगा अपना हक

हरदोई ।  कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य समाज द्वारा  हरदोई में आज शहर के साण्डी चुंगी स्थित मीटिंग हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई । बैठक में यह कहा गया  कि कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज की बड़ी संख्या प्रत्येक विधान सभा में है। इसके बावजूद राजनीति में हिस्सेदारी ना के बराबर है।

Advertisement

 

वहीं विधानसभा सवायजपुर,शाहाबाद, बिलग्राम व मल्लावां में समाज का प्रत्येक विधानसभा में लगभग 50 हजार वोट है । लेकिन  समाज को राजनैतिक प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिले में  समाज का न ही कोई ब्लाक प्रमुख है तथा न ही कोई एमएलसी और ना एमएलए  है।

 

विभिन्न राजनैतिक पार्टियो के संगठनो में भी मुख्य भूमिका नहीं दी जा रही है।इस महत्वपूर्ण विषयो पर समाज के वरिष्ठ एवं जागरूक लोगो ने चिन्तन व्यक्त किया तथा यह तय किया कि वर्ष 2025-26 में कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज पंचायत चुनाव में पूरी तैयारी से पूरे जिले में मजबूती के साथ ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य,प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्य,बी.डी.सी सदस्य.के पदो पर छोटे बड़े उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

 

वर्ष 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव में कुशवाहा, मौर्य शाक्य सैनी समाज उस राजनैतिक दल को समर्थन देगा जो समाज के लोगो को प्रतिनिधित्व प्रदान करने का कार्य करेगा ।।बैठक का संचालन एडवोकेट छविराम सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री जीवनलाल कुशवाहा (अवकाश प्राप्त वन दरोगा) द्वारा की गई।बैठक में मुख्य रूप से विनोद कुशवाहा माधौगंज,रामकिशोर अहमदपुर, रामकृपाल कुशवाहा भटठा मालिक,श्रीकृष्ण कुशवाहा,आशीष मौर्य सदस्य जिला पंचायत,रामप्रसाद कुशवाहा,राजवीर कुशवाहा भुड़िया,अनुज कुशवाहा खिरौना,संजय कुशवाहा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार,रामचेला कुशवाहा,विनोद कुशवाहा जिलाध्यक्ष भारतीय जनहित महासभा,अनिल कुशवाहा स्टैंडिंग कॉउंसिल हाई कोर्ट लखनऊ,डॉ अरुण मौर्य,दिव्यांग संगठन अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाहा आजाद जी सदस्य गुरुगुज्जा,प्रधान रमेश कुशवाहा,रामप्रकाश मौर्य,मंजीत कुशवाहा परमेश्वर कुशवाहा,राजेश्वर कुशवाहा जिलाध्यक्ष बसपा,सीताराम कुशवाहा शास्त्री जी,प्रधान रामबेटा कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य निशा कुशवाहा आर. पी.कुशवाहा प्रधान लोना अवनीश कुशवाहा,राजेश कुशवाहा,ज्ञानदीप कुशवाहा,आजाद कुशवाहा जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

ट्रक चालक ने फांसी  लगाकर की आत्महत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी

newsvoxindia

सीएम ने पीएम के कार्यक्रम के देखते हुए परखी व्यवस्थाएं , 16 नवम्बर को होगा भव्य कार्यक्रम

cradmin

बिथरी में बुजुर्ग दुकानदार की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी,

newsvoxindia

Leave a Comment