जनकल्याण की जगह वक़्फ बोर्ड के भूमाफियाओं ने गरीब मुसलमानो का सपना किया चूर-चूर

SHARE:

प्रदीप पुष्कर

बरेली:- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी कर कहा कि महाकुंभ मेले शुरू हो चुका है। मौलाना नें कुंभ मेले में आए हुए तमाम साधू संतो और श्राद्धालूओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा मेरी ख्वाहिश है कि महाकुंभ अमन व शांति के साथ अच्छे अंदाज में सम्पन्न हो।

 

मौलाना ने कहा कि इस्लाम रवादारी और भाईचारे का मजहब है पैग़म्बरे इस्लाम ने प्यार और मोहब्बत की शिक्षा दी है।मौलाना नें प्रयागराज के तमाम मुसलमानों से अपील कर कहा कि जिन मुस्लिम मोहल्लों और मुस्लिम गांव से श्रद्धालु गुजरे उन पर फूलो की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाए। ताकि सदभाव और प्रेम का पैगाम जाएं।मौलाना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुबारकबाद देते हुए कहा उन्होंने करोड़ों श्रद्धालूओं के रहने और खाने पीने की शानदार व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के बयान पर मौलाना ने समर्थन देते हुए कहा मुख्यमंत्री ने जो बात कही है वो सही हैं।

 

 

मौलाना ने आगे कहा वक्फ से मुतालिक अफसोसनाक पहलू ये है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की सम्पत्तियो को कौड़ियों के भाव खुर्द बुर्द किया। जबकि बुजुर्गे ने जमीनों जायदाद इसलिए वक्फ की थी की गरीब, कमजोर, लाचार, मुसलमानो की मदद की जाएगी। और यतीमों , बेवाओं की मदद के साथ (खैर) जनकल्याण के काम हों। मगर ये सब कुछ न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर चूर कर दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!