News Vox India
राजनीतिशहर

माहौल बिगाड़ने वाले अपनी सोच बदले ,पीडीए की एकता माहौल बिगड़ने नहीं देगी- शिव चरन कश्यप

बरेली । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप और पूर्व विधायक विजयपाल सिंह बिथरी विधानसभा के गांव लहिया में कुछ अज्ञात खुराफातियों ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की सूचना पर गांव पहुंचे । इस पर जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा हम लोग भगवान बुद्ध और बाबा साहब को मानने वाले लोग है ।पीडीए की एकता को देख कर विरोधी माहौल बिगाड़ने के नए नए तरीके ढूंढ रहे  है ,लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे ।
माहौल बिगाड़ने वालो को चेतावनी भी दी ऐसा जिसने किया है। उन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख चुका है। लेकिन प्रशासन से बात कर जल्द ही उनके नाम सामने आएंगे और ऐसी करवाही की जाएगी जो एक नजीर बनेगी। वहीं मौजूद पूर्व विधायक विजपाल सिंह ने कहा जिसने भी ये कृत किया उसने कोई बड़ी साजिश करने कोशिश की ।लेकिन गांव वालों की सुझबुझ से ऐसा नहीं हुआ ।
अब नई मूर्तियां जल्द गांव में  आएंगी ।ओस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, संदीप मौर्य, संजीव कश्यप, राजवीर कश्यप, मोनी, चिरौंजी लाल गंगवार प्रधान, सत्यपाल गंगवार,मुकेश दिवाकर,प्रेमपाल सागर,छत्रपाल गंगवार आदि लोग मौजूद  रहे।

Related posts

अज्ञात बाइक सवार की टक्कर में ग्रामीण की मौत  

newsvoxindia

बदायूं संडे स्पेशल :रेस्क्यू में घायल नागराज को टेक्सी से इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया,,

newsvoxindia

पसमांदा मुस्लिम समाज ने कांबड़ियों का स्वागत किया ,

newsvoxindia

Leave a Comment