शीशगढ़। लोक सभा चुनाव की भले ही अभी तारीख निहित न हुई है। चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को शीशगढ़ पुलिस ने पूरी तरह अलर्ट होकर कार्य करना शुरू कर दिया है। चुनाव में किसी भी तरह कोई गड़बड़ी न हो। जिसको लेकर आज रविवार को इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्वे में फ्लैग मार्च कर लोगों में दहशत का माहौल बना दिया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारम्भ होकर मेन रोड पड़ाव होता हुआ बिलासपुर बस अड्डे से गुजरता हुआ मोहल्ला गौड़ी,से बरेली वस अड्डा पर पहुंचा वापसी में थाने पर पहुंचकर फ्लेग मार्च समाप्त हुआ । इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने लोगों को साफ चेताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की खुरापात न करे,चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी पुलिस का सहयोग करें। खुरापातियों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा।