शव को ले जाने मे ससुराली और मायके वालों मे हुई बहस
देवरनियां (बरेली )। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के गांव राठ मे शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामला अभी सुलझा नहीं है। शव को ले अपने साथ ले जाने के लिए मृत विवाहिता के मायके वालों और ससुरालियों मे तीखी बहस भी हुई।गांव राठ निवासी सतीश गंगवार की पत्नी सरिता देवी का शब शनिवार को घर मे पडा मिला था । उस वक्त वह घर मे अकेली थी। पति रिछा मजदूरी करने गया था,तो सास और देवर कचनारी गांव गये हुए थे। शनिवार शाम परिजनों के वापस आने पर घटना का पता लगा।सूचना पर विवाहिता के मायके वाले गांव व थाना हाफिजगंज से आ गये थे।
सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया था।शव के साथ गांव राठ के पूर्व प्रधान और प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शांतिपाल गंगवार भी गये थे। रविवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद जब शव ले जाने की बारी आई । तो विवाहिता के ससुरालियों और मायके वालों में बहस होने लगी। मायके वाले हाफिजगंज शव ले जाना चाह रहे थे ।पूर्व प्रधान शांतिपाल गंगवार ने बताया कि उनके हस्तक्षेप के बाद शव को ग्राम पंचायत राठ ठेरा लाया जा रहा है ।वहीं अंतिम संस्कार होगा।