बरेली । मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने व संचालन जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता ने किया।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की विचार गोष्ठी में उन्हें याद करते हुए जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने उन्हें याद करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण सप्तक्रांति को संपूर्ण क्रांति का नारा देकर तत्कालीन इंद्रा गांधी की सरकार को जनहित में बड़ी चुनौती पेश की , इस दौरान सभी समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में एकजुट होकर उनके आंदोलन में गति प्रदान की जिसमें नेताजी मुलायम सिंह यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही और आपातकाल के दौरान नेताजी को जेल जाना पड़ा।
उन्होंने कहा की जयप्रकाश नारायण ने आजाद भारत में समाजवाद को धार देने का काम किया, उन्होंने कहा की नौजवानों को उनके जीवन से आत्मसात करना चाहिए, उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। मा. जयप्रकाश नारायण जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी और अच्छे राजनेता थे, जिन्हें ‘लोकनायक’ के नाम से भी जाना जाता है ।महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और बाद में समाज-सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित किया।
उन्होंने अपना जीवन समाज के वंचित और पीड़ित वर्गों के लिए समर्पित किया और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने पटना में अपने विद्यार्थी जीवन में स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और उन्हे 1965 में मेगाससे पुरस्कार व मरणोपरांत भारत रत्न भी से जी सम्मानित किया गया ।
विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल,बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, प्रवक्ता मोंटी शुक्ला, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, वरिष्ठ पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, सूरज यादव, ज़िला सचिव बृजेश श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, सचिव गण संजय कुमार वर्मा एड. ,राम बहादुर लोधी, नाजिम कुरैशी, अमित गिहार, रमीज़ हाशमी, जितेंद्र मुंडे, संजीव कश्यप, रामसेवक प्रजापति, जमुना प्रसाद मौर्या, अनूप सागर, छेदा लाल लोधी, संदीप मौर्य, हिमांशु सोनकर, निशा खान आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।