प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव कमठेना में गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे भारतीय जनता मजदूर संघ की बैठक का आयोजन सेवानिवृत्त मास्टर ओमकार सिंह के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन के मंडल अध्यक्ष सैय्यद अकबर अली ने अपने विचार व्यक्त किए और मास्टर ओमकार सिंह को जिलाध्यक्ष बरेली की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक शहीद अहमद की अध्यक्षता में हुई और सभी ने अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान जिलाध्यक्ष और ग्राम अध्यक्ष ठाकुर प्रेमपाल सिंह को जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सभी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अशोक सिंह, प्रेमपाल सिंह, फतेहचंद कश्यप, सत्यपाल सिंह, सोमपाल सिंह, कल्लू सिंह, रमेश पाल सिंह, रनवीर सिंह, पवन कुमार, अरविंद कश्यप, मंजेश सिंह, नितिन सिंह, सुमित सिंह चौहान आदि मौजूद रहे और कार्यक्रम का संचालन रामाधीन सागर ने किया।