फतेहगंज पश्चिमी। न्याय पंचायत चिटौली की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उनासी स्टेडियम मे शनिवार को किया गया। जिसमें कुरतरा और मनकरी स्कूल का दबदबा रहा। जिसमे पहले दिन 50, 100, 200 और 400 मीटर प्राथमिक स्तर और 100, 200, 400, 600 मीटर जूनियर स्तर पर बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक बर्ग के बालक की 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़ मे अतीक कंपोजिट फतेहगंज, रंजीत कंपोजिट कुरतरा, कपिल उनासी, मोहम्मद हुसैन कंपोजिट कुरतरा और बालिका बर्ग मे राधिका फतेहगंज सेकंड, कौशिकी कंपोजिट कुरतरा और मानसी फतेहगंज सेकंड ने स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर स्तर पर 100, 200, 400, 600 मीटर बालक बर्ग मे अनुज कंपोजिट कुरतरा, वंश मनकरी, रजत मनकरी और बालिका बर्ग मे लक्ष्मी मनकरी, करिश्मा कंपोजिट कुरतरा, रति रानी कंपोजिट कुरतरा और शीतल मनकरी ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिता की शुरुआत नोडल संकुल शिक्षक रमेश चंद्र पपनै ने किया। इस दौरान गुलरेज हुसैन जैदी, संदीप गुप्ता, शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव, नम्रता वर्मा, मिथिलेश यादव, सविता हिरोलिया, धर्मेंद्रपाल, मो. यूनुस अंसारी, संगीता सिंह, अमर श्रीराम द्विवेदी, अनुज गंगवार, अंशुल अग्रवाल, कृष्ण रानी आज शिक्षक शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।।