बरेली। यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन बरेली के उपजा प्रेस क्लब पर हर वर्ष की भांति इस बार भी पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर विधिवत गणेश लक्ष्मी जी का पूजन हुआ और आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर केयर टेकर किशोर कुमार को भी अध्यक्ष एवम पत्रकारों ने उनकी विशेष सेवा के लिए उपहार दिया गए।
उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह, निर्भय सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, रमेश गौतम, मुकेश तिवारी, वीरेंद्र कुमार अटल, भीम मनोहर, शंकर लाल, अशोक शर्मा, अजय मिश्र, विजय सिंह, किशोर आदि ने पूजन में भाग लिया। विवेक मिश्रा ने पूजन एवम आरती कराई। यजमान डॉ पवन सक्सेना ने सभी को मिष्ठान वितरण कराया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 6